कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर रत्नाबाँधा चौक स्थित वेयर हाऊस का किया निरीक्षण
आबकारी विभाग की टीम को सक्रियतापूर्वक चौकस रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा
धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज विधानसभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर रत्नाबाँधा चौक स्थित वेयर हाऊस का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्टॉक में उपलब्ध मदिरा का निरीक्षण किया और वाहन से मदिरा के लोडिंग-अनलोडिंग कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आबकारी विभाग की टीम सक्रियतापूर्वक चौकस रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने शराब के आवागमन के संबंध में जानकारी ली तथा अंतर्राज्यीय सीमाओं पर शराब के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार बार्डर पर बने चेक पोस्ट पर निगरानी रखें।
इस दौरान कलेक्टर ने स्टॉक पंजी का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से वेयर हाऊस की जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम श्री विभोर अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।