कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया गंगरेल का शैक्षणिक भ्रमण
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद के प्री-प्राइमरी विभाग के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण में जिले के पर्यटन स्थल गंगरेल जलाशय अंतर्गत एडवेंचर पार्क ले जाया गया। इस दौरान बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में एडवेंचर पार्क के प्राकृतिक मनमोहक स्थल का दर्शन किया। वहां की खूबसूरत वादियों में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पार्क के पूरे हिस्सों को घूमते हुए मिकी माउस, जंपिंग, स्लाइडिंग, रिंग जंपिंग, बोटिंग सहित झूलों का आनंद लिया और इस भ्रमण के सारे पलों को यादगार बना लिया। बच्चों ने इन मनमोहक भरे पलों को अपनी मीठी मुस्कान से अविस्मरणीय बना दिया। इस भ्रमण के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, पहली और दूसरी के सभी बच्चों ने अपने कक्षा शिक्षकों के साथ-साथ गंगरेल बांध के दर्शन भी किए और वहां के प्राकृतिक नजारों को बहुत करीब से देखा और उससे जुड़ी जानकारियों को हासिल किया। प्राचार्य के. मंजीता ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के इस सत्र शैक्षणिक भ्रमण के तीसरे पड़ाव के तहत प्री-प्राइमरी विभाग के साथ गंगरेल बांध और यहां के प्राकृतिक मनोरम स्थल एडवेंचर पार्क में भ्रमण किया। बच्चों को प्रकृति से जोडऩे और उन्हे इसकी विविध जानकारी के साथ मनोरंजन करने सभी स्थलों का बहुत नजदीक से भ्रमण किया। छत्तीसगढ़ के सबसे लम्बे बांध के रूप में पहचाने जाने वाले रविशंकर जलाशय जिसे लोग गंगरेल बांध के रूप में जानते हैं। कहा जाता हैं जब इस बांध में लबालब पानी भरा होता हैं, तो देखने वालों को अद्भुत, रोमांचकारी लगता हैं। पिकनिक, पर्यटन स्थल व मिनी गोवा के रूप में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए द्वारा गंगरेल बांध में वाट्र स्पोट्र्स समेत अन्य मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसमें जेट स्काई बोट, क्रूज बोट, पैरा सेल, स्पीड बोट, स्लो बोट मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। गंगरेल में ही समुद्र की तरह बोटिंग सुविधा का रोमांच सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। इससे पूर्व प्राइमरी, मिडिल और हाई-हायर के बच्चों के लिए कुछ दिन पूर्व इसी तरह का शैक्षणिक भ्रमण किया गया था, जिसमें बच्चों ने ना केवल प्रकृति के मनमोहक नजारों के बीच वहां से जुड़ी जानकारियां हासिल की। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक हेमंत सोनी, अश्वन सिन्हा, चंद्रिका मांझी, किरण सिंह, राकेश यादव, सुब्रा हिशीकर, श्वेता सिंह, हिमेश्वरी चन्द्राकर, चंद्रकांती पटेल, कांति बैस, वंदना सेन, हेमलता साहू, उमा बैस, साक्षी दीक्षित, मुकेश कश्यप सहित नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी, पहली और दूसरी के बच्चें आदि शामिल रहे।