महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रहा दर्शकों का जोरदार उत्साह
8 टीमो के मध्य खेला गया मैच
धमतरी । धमतरी शहर के एकलव्य खेल परिसर में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित देवेंद्र सिंह ठाकुर की स्मृति में धमतरी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी शानदार मैच देखने को मिला जहां 8 टीमो के मध्य क्रिकेट का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। प्रथम मैच आरडी इलेवन वर्सेस वन प्लस इलेवन के मध्य खेला गया जहाँ 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरडी इलेवन की टीम मात्र 29 रन पर ढेर हो गयी ,इस मैच में अंकुश नंदा को उनकी शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच ग्लोशाइन फिटनेस वर्सेस इंडियन फाइटर के मध्य खेला गया जहां ग्लोशाइन की टीम 23 रन से आसानी से मैच अपने नाम कर लिया इस जीत के लिए टीम के कप्तान दादू देवांगन को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन आफ द मैच अवार्ड दिया गया। तीसरे व सबसे हाईप्रोफाइल मैच शिवाजी इलेवन वर्सेज राजपुताना रॉयल्स के मध्य खेला गया ,इस मैच में प्रदेश स्तर के क्रिकेटर खिलाड़ी रघुवीर बघेल ने शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी करके 7 रन से विपक्षी टीम को हराया। दिन का चौथा व अंतिम मैच एसपी फाइटर सम्बलपुर वर्सेज सुपर किंग के मध्य खेला गया जहां एसपी इलेवन की टीम अपनी जीती हुई बाजी हार गई व अपने विपक्षी टीम सुपर किंग्स से 8 रन से हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में भावेस मार्कण्डेय को शानदार बॉलिंग के लिये उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इस मैच के आयोजन पर श्री राम हिन्दू संगठन के जिला संयोजक प्रवीण साहू ने बताया कि धमतरी में खिलाडिय़ों के लिए ऐसा आयोजन धमतरी जिले में नही हुआ करता था इस आयोजन के माध्यम से धमतरी के खिलाडिय़ों का प्रतिभा निखारे का प्रयास किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दुसरे दिन में मुख्य रूप से सम्बलपुर के सरपंच राजेश चंद्रकार,क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीएल के प्रायोजक दीपक ठाकूर,रानू डागा,रंजीत छाबड़ा, भूपेंद्र साहू,शैलेन्द्र नाग,राममिलन यादव,मोहन साहू,हेमराज सोनी,आर्यन सोनकर, रघुवीर बघेल,नकुल शर्मा, प्रवीण साहू,दिनेश यादव,शुभम साहू,विक्की ध्रुवंशी, आशुतोष खरे,टकेश्वर साहू,प्रतीक सोनी,महेश्वर पटेल,जैस सार्वा, महावीर प्रजापति, पुष्पेंद्र हिरवानी,मनोहर बंजारे,आर्यन सोनी, अर्पित सिंह,करन खंडागले, वेदप्रकाश सहित खिलाड़ी ,स्पॉन्सर्स,एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।