श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्यता के साथ बनाने व्यापारी व नागरिक करे सहयोग
धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा, सचिव दिनेश रोहरा (राजा) ने की अपील
धमतरी। धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा, सचिव दिनेश रोहरा (राजा) ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हर नागरिक हर व्यापारी सभी इस उत्सव में सहयोग करें। 500 सालो से अधिक इंतजार के बाद भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान हो रहे है और पूरा देश इस उत्सव में पूरे जोश के साथ मना रहा है। धमतरी में 20 से 23 जनवरी तक हर मोहल्ले और शहर के प्रत्येक मंदिर में भव्यता के साथ अलग अलग आयोजन हो रहे है। 21 और 22 को शहर में रैली भी बहुत सी निकाली जा रही है और इन सभी रैलियों का मुख्य मार्ग से होकर गुजरना है । जो की सबसे व्यस्त और मुख्य मार्ग है । हम सभी से अनुरोध करते है की सभी व्यापारी नागरिक और फुटकर ठेले वाले और अन्य इन दो दिनों तक सहयोग करे सभी रैलियां दोपहर 3 बजे के बाद है सभी व्यापारी इन दो दिनों तक घड़ी चौक से विंद्यवासिनी मंदिर तक सभी चार पहिया वाहन,प्रवेश वर्जित हो, सभी व्यापारी अपने समान को दुकान के बाहर न निकाले और साथ ही साथ अपने वाहन और ग्राहकों के वाहन को व्यवस्थित , और पार्किंग में ही रखकर अपनी खरीददारी कराए। आशा है सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी और सहयोग प्रदान करे ताकि इस उत्सव को पूरे उत्साह ,और जोश के साथ निर्विघ्न सम्पन्न होगा। एक दिन में चार रैली घड़ी चौक से गोलबाजार होते निकलेगी और सभी व्यापारियों व नागरिकों के सहयोग से यह भव्यता के साथ सम्पन्न होगा।