Uncategorized

शहर के रामलाला महोत्सवों हेतु निगम की ओर से मोहम्मद शेर खां एवं शकील भाई ने दिखाई कर्तव्यनिष्ठा

समाजिक सौहार्द की पेश की अनुपम मिशाल

जहां से जीविकापार्जन होता है उसके लिए रहेंगे वफादार व ईमानदार -:शेर खां
धमतरी। अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव नगर के अनेक चौक चौराहे तथा मोहल्ले में पूरे उमंग ,उत्साह के साथ मनाया गया है जिसमें एक बात विशेष रूप से देखने को मिली जब उक्त आयोजन स्थलों तथा सभी मंदिरों के बाहर नगर निगम की ओर से स्वास्थ और सफाई विभाग के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद शेर खाँन अपने मातहत कर्मचारियों के साथ विपरीत परिस्थितियों तथा संसाधन के अभाव में भी उत्कृष्ट सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पूरी तैयारी को अंतिम रूप दिया जिसमें विशेष रूप से पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर,मठ मंदिर,पुरानी मंडी स्थित मंदिर,राम मंदिर सहित शहर के अनेक जगह शामिल हैं।, कार्यावधि में निचले स्तर के कर्मचारी इस दरमियान सफाई तथा इस विभाग के विभिन्न गतिविधियों को गति देते हुए यह कहते सुने गए कि काम को बहुत अच्छे से और जल्दी से करो नहीं तो शेर खां आ रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर के हृदय स्थल मोटर स्टैंड वार्ड एवं आमापारा वार्ड की बुनियादी सुविधाओं का देखरेख कर रहे शकील भाई भी अपने मधुर व्यवहार के चलते सभी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों का दिल जीत लेते हैं,वे सारे सार्वजनिक , धार्मिक, समाजिक कार्य जो यह मुख्य चौक होंने के कारण यही संपन्न होते हैं,उसके लिए पूरी तत्परता के साथ हमेशा जुटकर अंजाम तक पहुंचाते हुए नजर आते हैं,जो वास्तव में शहर की गंगा जमुना तहजीब को कर्तव्य परायणता के साथ-साथ मजबूती प्रदान करती है,अब तो कहा भी जाने लगा है कि नगर निगम के उक्त दोनों कर्मचारियों ने वास्तव में सामाजिक सहभागिता का अनुपम उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत करते हुए दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं, एक अनौपचारिक चर्चा में शेर खां ने कहा कि जिस संस्था से हमारे जीविका चलती है उसके प्रति ईमानदार होकर वफादारी से कार्य करना ही, हमें धर्म सिखाता है जिसका निर्वाह हमने अपने शहर के साथ किया है और आगे भी करते रहेंगे।


सेवाभावी अधिकारी-कर्मचारी को करेंगे सम्मानित-: नरेंद्र रोहरा
सेवा का सार्थक व सर्वाधिक प्रमाणित धरातल है निगम -: राजेंद्र शर्मा
नगर निगम के कर्मचारियों ने वास्तव में शहर की सफाई व्यवस्था में पिछले तीन-चार दिनों से उत्कृष्ट योगदान दिया है ऐसी सेवाभावी लोगों का विपक्ष की ओर से सम्मान किया जाने की बात नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कही है वहीं पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि नगर निगम सेवा का सर्वाधिक सार्थक सशक्त एवं प्रमाणित धरातल है जिसकी सार्थकता सिद्ध करने के लिए राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा जो पूरे शहर में अलौकिक तरीके से मनाया जा रहा है उसमें सिद्ध करने के लिए शेर खाँन जैसे कर्मचारी अपनी कर्तव्य निष्ठा के चलते शहर के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किए हैं जो निश्चित ही सराहनीय है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!