डांस प्रतियोगिता युवा वर्ग को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है – कविता योगेश बाबर
धमतरी । नववर्ष व मंडई के अवसर पर ग्राम लिमतरा युवा क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिवसीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति जिला पंचायत धमतरी थी कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजेश जगताप जनपद सदस्य ने की। श्रीमति बाबर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मंच के माध्यम से प्राप्त होता है जिसमें आगे चलकर वो बड़े मंचों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं.
प्रतियोगिता में एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन प्रतिभागियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम को ब्रजेश जगताप ने भी संबोधित करते हुवे आयोजन समिति को बधाई दी व कहा कि ऐसा आयोजन युवाओ में नई ऊर्जा का संचार करता है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरपंच फागेश्वरी साहू कोमल साहू पारस राम साहू कार्तिक राम साहू रेखा साहू शांता साहू सीमा साहू कांति साहू युवा क्लब के मुकेश बजरंग जगमोहन साहू कन्हैया साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।