विजय मोटवानी ने विधायक अजय चंद्राकर के जन्मदिन को जरूरतमंदों की सेवा में किया समर्पित
अजय चंद्राकर का कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व ही हमें मानव सेवा के लिए प्रेरित करता है - विजय मोटवानी
*192 स्वच्छता दीदियों को आठ लीटर क्षमता वाला स्टील थर्मस दिया,57 परिवारों को गैस सिलेंडर रिफलिंग की धनराशि दी गई।
200 स्कूली बच्चों को कॉपी किताब एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया।
धमतरी -पूर्व कैबिनेट मंत्री,प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता कुरूदके विधायक अजय चंद्राकर का जन्मदिन मनाने समस्त जिले के कार्यकर्ताओं में असीम उत्साह देखने को मिला,चार बार विधानसभा चुनाव के विजेता अजय चंद्राकर दो बार प्रदेश के मंत्री रहते हुए प्रदेश भर में विकास के कई ऐतेहासिक कार्य किए हैं,वर्तमान में राज्य में कांग्रेस की सत्ता रहते हुए भी क्षेत्र की जनापेक्षाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पूरा करने प्रयासरत हैं. भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष विजय मोटवानी की जुझारू टीम एवं भाजपा पार्षद दल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनका जन्मदिन यादगार मनाते हुए जरूरतमंदों की सेवा को समर्पित करते हुए कई बड़े कार्य किये गए जिसमें स्वच्छ भारत मिशन को अपनी मेहनत से कार्यरूप में परिणित करने करने वाली 192 स्वच्छता दीदियों को 8 लीटर क्षमता वाला स्टील का थर्मस प्रदत्त किया गया,कॉलेज के छात्रों को जीवन रक्षक हेलमेट,200 स्कूली बक्वहों को कॉपी किताब और बैग वितरित किया गया,आर्थिक रूप से कमजोर 57 परिवारों को गैस सिलेंडर रिफलिंग के लिए धनराशि दी गई,तो वहिं प्रकृति और पर्यावरण को अधिक समृद्ध करने 500 लोगों को पालन पोषण के संकल्प के साथ पौधा वितरण किया गया। विजय मोटवानी द्वारा इस सहजता से सेवाकार्य को समर्पित कर जिले के नेता का जन्मदिन मनाने की सभी मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।युवा नेता विजय मोटवानी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपध्याय के अंत्योदय को आत्मसात करते हुए समाज के अंतिम छोर के जरूरतमंद की सेवा करना ही हमारे नेता अजय चंद्राकर की पहचान है,उनका जीवन राजनीति की बजाय जनसेवा को समर्पित रहा है,सत्ता को साधन नहीं सदैव साध्य मानकर उन्होंने लोककल्याण के आयाम जो उन्होंने स्थापित किए हैं,उन्हीं के पदचिन्हों पर आगे बढ़ते हुए आज उनके जन्मदिन को मानव और प्रकृति सेवा को समर्पित करने का सुअवसर हमें मिला है यह अजय चंद्राकर से मिली प्रेरणा ही है कि हमें समाज के अंतिम व्यक्ति को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का सौभाग्य मिला है,आज हम सभी उनके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करते हैं। उक्त कार्यक्रम में रामू रोहरा, डॉ एन पी गुप्ता, नरेंद्र रोहरा, विजय साहू, चन्द्रकला पटेल, राजीव सिन्हा, भागवत साहू, जय हिंदुजा, देवेश अग्रवाल, ओमेश यादव वेद साह, महेंद्र खंडेलवाल,पार्षद धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, शामिल हैं।