Uncategorized

कुरुद में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पी सी सी चीफ़, अंत तक डटे रहे कांग्रेसी

कांग्रेस की योजनाओं से प्रदेश की जनता खुश -मरकाम

चन्दन शर्मा/कुरूद. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा में कांग्रेसीयों को प्रशिक्षण शिविर अयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शनिवार को कुरूद के मंगल भवन में विधानसभा के प्रदेश, जिला, ब्लाक के पदाधिकारियों, निगम,मंडल आयोग के सदस्यों, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के निर्वाचित कांग्रेसी जनप्रतिनिधि गण कृषि उपज मंडी, सोसायटी , ब्लाक के पदाधिकारियों,जोन, सेक्टर के अध्यक्षगण सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को आमंत्रित किया गया। देर शाम तक चले प्रशिक्षण शिविर में अंतिम तक कांग्रेसी डटे रहे। प्रोजेक्टर में वर्चुअल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमने प्रदेश के खुशहाली के लिए किसानों की कर्जामाफी, बिजली बिल हाफ, बस्तर में आदिवासियों को जमीन वापसी, शिक्षा कर्मी संविलयन, सरकारी नौकरी के हजारों पदों में नियुक्ति, शिक्षा में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल, स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज व सुविधा,राम वन पथ गमन, हमारी संस्कृति, सभ्यता लोककला, लोक-संस्कृति को महत्व सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया।हमें अपने अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए जनता तक पहुंच कर हुए अपने बुथ को मजबूत बनाने कहा।

शिविर में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव जीतने के एकजूटता, समर्पित भाव से कार्य के राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी सहित हाईटेक माध्यम की जानकारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता हमारी कांग्रेस सरकार के कार्य से प्रभावित हैं।आने वाले विधानसभा चुनाव में 75 सीटों से ज्यादा पर विजय प्राप्त करेंगें। इसमें कुरूद विधानसभा भी जीतना होगा शिविर में प्रविक्षको द्वारा एल ई टी में डाटा , चलचित्र सहित मौखिक तौर स्वतंत्रता में कांग्रेस का योगदान, आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी का योगदान, बलिदान, केन्द्र सरकार की विफलताओं , सोशल मीडिया में भाजपाइयों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों, दुष्प्रचार, राज्य सरकार की उपलब्धि को बहुत विस्तार से बताया गया।

प्रदेश कांग्रेस के द्वारा नियुक्त अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई उपस्थित रहे। अंत में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में प्रमुख तौर पर, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा,राज्य मंत्री दर्जा सुश्री राजकुमारी दीवान उपाध्यक्ष अनु. जन. आयोग, नितिन पोटाई, कृषक कल्याण परिषद सदस्य शशि सिंह गौर,प्रदेश महासचिव पीयुष कोसरे, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर,जिला उपाध्यक्ष भरत नाहर, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू नगरपंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर, गोविन्द साहू, कुसुम लता साहू,सुमन साहू प्रदेश प्रतिनिधि प्रभात राव मेघावाले,छाया विधायक लक्ष्मी कांता साहू, , ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, भखारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश कोसरे, विधानसभा युंका अध्यक्ष देवव्रत साहू, ब्लाक युंका अध्यक्ष डउमएश साहू, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रहास साहू, सेवादल जिलाध्यक्ष यशवंत गुरु पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत साहू, रमेश्वर साहू, प्रमोद साहू, जानसिंग यादव वरिष्ठ नेता प्रहलाद चंद्राकर, गीता राम सिन्हा , जगजीत कौर, घनश्याम चन्द्राकर,डीलन चन्द्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि गण, संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!