Uncategorized
महिला दिवस पर कल धमतरी पुलिस ने किया कर्मशील महिलाओं का सम्मान
धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर डीएसपी.रागिनी मिश्रा द्वारा महिला दिवस के अवसर पर कल धमतरी के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में कर्मशील महिलाओं का सम्मान किया गया.
अभिव्यक्ति नारी के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन.विभिन्न समाज, संस्था की महिलाओं को किया गया सम्मानित.घड़ी चौक से बाइक, स्कूटी रैली निकाली गई.कलेक्टर एवं एसपी
हुए कार्यक्रम में शामिल भखारा की ज्योति जैन सम्मानित हुई। विभिन्न सेवा कार्यों के चलते सम्मान की पात्र बनीं।इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी, सी ई ओ जिला पंचायत आई ए एस रोमा श्रीवास्तव आदि सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।