Uncategorized
पूर्व विधायक होरा 14 को डूबान क्षेत्र मेें
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं धमतरी के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा 14 अप्रैल दिन रविवार को महासंमुद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याषी ताम्रध्वज साहू के पक्ष प्रचार प्रसार के लिये अपने प्रभार जोन डुबान क्षेत्र के सेक्टर अकलाडोंगरी में प्रात: 11:30 बजे तत्पश्चात् सेक्टर मोंगरागहन में दोप. 2 बजे एवं शाम 4 बजे अरौद सेक्टर में आवश्यक बैठक लेंगें । उक्त बैठक में जोन प्रभारी ,सह प्रभारी ,सेक्टर अध्यक्षगण ,पदाधिकारीगण ,सहित कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगें।