Uncategorized
सेजेस बठेना में लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्रों के दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई
धमतरी- मेहतरुराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) बठेना में सत्र 2024 -25 हेतु लॉटरी के माध्यम से रिक्त सीटों के विरुद्ध चयनित छात्रों के दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई तक रखी गई है। संबंधित पालक-अभिभावक चयनित छात्रों के दस्तावेज कार्यालयीन समय 10 से 4 बजे तक आकर जमा कर सकते हैं । नियत तिथि के पश्चात दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे एवं प्रतीक्षा सूची से रिक्त सीट भरे जाएंगे। कक्षाओं में पुनःसीट रिक्त होने की स्थिति में ऑफलाइन मोड में “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।