तालाबों के सरंक्षण के लिए कलेक्टर है गंभीर, तालाबों के गाद निकालने कराया जा रहा तकनीकी सर्वे, वॉटर लेवल बढ़ाने में मिलेगी मद्द
समुचित सफाई करने टीम द्वारा वैज्ञानिक विधि से किया जा रहा है परीक्षण
धमतरी। धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर तालाबों के संरक्षण हेतु धमतरी जिले अंतर्गत पांच नगर पंचायत क्षेत्र आमदी, भखारा, नगरी, मगरलोड एवं कुरूद नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न तालाबों में गाद जमा होने से तालाबों के पानी की गुणवत्ता एवं संग्रहण क्षमता प्रभावित हो रही है। तालाबों को संरक्षित करने के लिए रायपुर की एन.आई.टी टीम द्वारा भखारा के डुमराही एवं पिपराही तालाब एवं मगरलोड के शीतला तालाब का सर्वे पूर्ण कर शनिवार को नगरी के चार तालाबों गांधी सागर, गुढिय़ारी, केकराल, माता तालाबों, का रेजिस्टविटी सर्वे कर अंतिम में आमदी के सोरी बांधा ,गौरा सागर के दो तालाबों का सर्वे किया जायेगा।
एनआईटी टीम द्वारा किया जा रहा यह सर्वे
तालाबों के पानी की गुणवत्ता एवं संग्रहण क्षमता बढ़ाने की दृष्टिकोण से धमतरी जिले के 5 नगर पंचायत क्षेत्र के नौ विभिन्न तालाबों के गाद निकलना एवं तालाबों की समुचित सफाई कार्य कराए जाने की आवश्यकता थी जिसके तहत एन.आई.टी रायपुर के माध्यम से चयनित 9 विभिन्न तालाबों के फ्रैक्चर क्षेत्रों के चित्रित करने के लिए विद्युत प्रतिरोध सर्वेक्षण किया जा रहा। संरचनात्मक कमजोरी और गार्ड मिट्टी क्षेत्र की मोटाई की पहचान करने के लिए विस्तृत प्रतिरोध प्रोफाइल और चित्र तैयार किया जा रहा साथी पिक्चर जोन की पहचान करने के लिए छवि आधारित विश्लेषण तैयार किया जा रहा।
शहर के जल भराव की समस्या की निवारण हेतु सर्वे टीम पहुंची धमतरी
एनआईटी द्वारा शनिवार को धमतरी शहर के संपूर्ण 40 वार्ड क्षेत्र से निस्तारी गंदे पानी एवं वर्षा जल की समुचित निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम का संपूर्ण मूल्यांकन और मानचित्रण के माध्यम से धमतरी शहर में जल भराव वाले हॉटस्पॉट की पहचान करने, जल निकासी की बुनियादी ढांचे और स्टॉर्म वॉटर में सुधार के लिए एवं बाढ़ की स्थिति को कम करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करने हेतु टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है।