जिले को डीएमएफ और सीएसआर फंड को दिलाने केंद्रीय राज्य मंत्री से मिले उमेश साहू
डूबान के मोगरागहन मुख्य मार्ग में टूटे पुल से केंद्रीय राज्य मंत्री को कराया अवगत
धमतरी। उमेश साहू भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने बिलासपुर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी आवास तोखन साहू से मुलाकात करने पिथोरा पहुंचे जहां उन्हें पत्र सौंपते हुए चर्चा में बताया कि वर्तमान में धमतरी जिले को बालोद जिला के माध्यम से जो डीएमएफ की राशि मिलती है वह नहीं दी जा रही है। साथ ही साथ गंगरेल बांध बनने के लिए 52 गांव को डुबाया गया जिस पर भिलाई स्टील प्लांट के माध्यम से सी एस आर की राशि जो नियम से देनी चाहिए वह नहीं दे रहे हैं।अगर यह राशि मिल जाती है तो निश्चित रूप से डूब प्रभावित गांव के साथ जिले में अनेक लोकहितकारी कार्यों को कराया जा सकता है। इसी के साथ दूसरे पत्र को देते हुए कहे की 52 गांव डूबने के बाद जो शेष ग्राम बचे हैं उन ग्रामों में जाने के लिए मोगरागहन मुख्य मार्ग में एक पुल पिछले 2 वर्षों से टूटा हुआ है जो आज तक नहीं बना है जिसके कारण स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते साथ में आवागमन पूरा बंद रहता है।जिसे बाढ़ आपदा मद से स्वीकृत करने के लिए पत्र दिया गया। उमेश साहू के साथ केंद्रीय मंत्री से मिलने गए छात्र नेता सुभाष यादव और मनीष साहू ने भी केंद्रीय मंत्री को पीजी कॉलेज में एक हजार सीट का ऑडिटोरियम बनाने के लिए पत्र दिए चर्चा में बताएं कि पीजी कॉलेज में 5000 छात्र छात्राएं पढऩे आते हैं जिनके लिए आज तक सांस्कृतिक व विभिन्न आयोजनों के लिए स्थान नहीं है।ऑडिटोरियम बन जाने से बहुत सुविधा होगी जिसके लिए पत्र सौंपा गया है।