रायपुर : ‘‘पौधा तुंहर दुआर‘‘: निःशुल्क पौधा घर पहुंच सेवा का शुभारंभ
पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत आज रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत रायगढ़ नगर निगम वासियों हेतु निःशुल्क पौध वितरण का शुभारंभ किया गया। इसके तहत एक जुलाई से 31 जुलाई तक निःशुल्क पौधा का वितरण किया जाएगा।
वन मंडलाधिकारी रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी ने बताया कि इच्छुक हितग्राही कार्यालीन दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक टोल-फ्री नंबर +91-18002332631 में कॉल करके अपना पूरा नाम/पता दर्ज कराये और इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षारोपण के माध्यम से शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम भागीदारी भी निभाये। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात् गांधी चौक से हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किया गया एवं नगरवासियों को पौधों का वितरण किया गया।