54 केन्द्रो में हजारों परीक्षार्थियों ने दिलाई टीईटी व पीपीटी की प्रवेश परीक्षा
धमतरी। व्यापम के माध्यम से आज धमतरी शहर में टीईटी की प्रवेश परीक्षा दो पॉलियों में आयोजित की गई। प्रथम पॉली प्रात: 9.30 से 12.15 बजे तक 18 केन्द्रों में हुई। जहां कुल 5587 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई थी। जो कक्षा पहली से पाचंवी कक्षा के अध्यापन के लिए आयोजित हुई। व्दितीय पॉली की परीक्षा दोपहर 2 से संध्या 4.45 बजे तक 31 केन्द्रों में आयोजित हुई। जिसमें कुल 9220 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई थी। जो कक्षा छठवीं से आठवीं कक्षा के अध्यापन के लिए आयोजित हुई। इसी प्रकार 23 जून को ही 5 केन्द्रों में पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश हेतु पीपीटी की परीक्षा प्रात: 9 से 12.15 बजे तक आयोजित हुई। जिसमें 1049 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित रहा। परीक्षा के लिए डॉ. श्रीदेवी चौबे समन्वयक एवं डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल नोडल अधिकारी बनाए गये थे। परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केन्द्र पीजी महाविद्यालय, धमतरी एवं जिला नोडल अधिकारी व्दारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा उडऩदस्ता दल का भी गठन किया गया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था उक्त केन्द्रों में की गई थी।