Uncategorized
रागिनी मिश्रा बनी एसडीओपी कुरुद, राजेश मरई को कोतवाली प्रभार
धमतरी। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय द्वारा कल दो ट्रांसफर सूची जारी की गई जिसमें जिले में 4 थानों के प्रभारी बदले गए साथ ही कुरुद एसडीओपी का प्रभार भी बदला गया। जारी आदेश में अर्जुनी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मरई को सिटी कोतवाली, प्रभारी सायबर सेल सन्नी दुबे को सायबर सेल के साथ अर्जुनी थाने का प्रभार, कोतवाली प्रभारी शरद ताम्रकार को नगरी प्रभारी व नगरी प्रभारी टुमनलाल डड़सेना को दुगली थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं डीएसपी अजाक रागिनी मिश्रा को एसडीओपी कुरुद बनाया गया है।