नगर निगम का जनसमस्या निवारण शिविर 27 से , पार्षद विजय मोटवानी ने शहरवासियों से लाभ उठाने किया आग्रह
आम जनमानस को राहत देने नगर सरकार के वार्डों तक पंहुचना सराहनीय व पारदर्शी पहल-: विजय मोटवानी
धमतरी- नगरीय निकाय विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में 27 जुलाई से वार्ड स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है जिसके तहत धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों में भी शिविर की तैयारी जोर-जोर से निकाय स्तर पर चल रही है जिसके संबंध में निगम के जागरूक एवं प्रखर पार्षद विजय मोटवानी 40 वार्ड के विभिन्न समस्याओं को कमिश्नर विनय पोयम सहित संबंधित विभाग की जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए शिविर से पूर्व ही इसके निवारण कर लिए जाने संबंधी सुझाव दिए हैं जिसके तहत विशेष रूप से आमापारा वार्ड में भरने वाले पानी के लिए डी.एम.एफ. फंड से बरसाती पानी को डायवर्ट करते हुए मकई तालाब तक पहुंच कर जल जगह योजना को सफल करने की बात रखी है इसके साथ ही शहर के सभी उद्यानों को ठंड से पूर्व आम जनमानस तथा विशेष कर युवाओं को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए व्यवस्थित करने की भी बात कही है इसके साथ ही श्री मोटवानी ने कहा है की बारिश के मौसम होने के कारण अधिकांश सदके उखड़ गई है जिसे भी रिपेयरिंग करने हेतु विशेष रूप से तैयारी करने की आवश्यकता है उन्होंने विशेष कर स्वच्छता को मूर्त रूप देते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने सफाई विभाग को विशेष संसाधन उपलब्ध कराने का सलाह दिया है श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि वह स्वयं 40 वार्ड के शिविर में उपस्थित होकर स्थानीय पार्षद वहां के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि के साथ ही आम जनता से मिलते हुए नगर निगम और जनता के बीच की समस्याओं के समाधान का एक महत्वपूर्ण कड़ी एवं मध्यम बनने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे।