गायत्री परिवार महिला मण्डल मुजगहन द्वारा ग्राम प्रवज्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन
माता जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गायत्री महिला मण्डल द्वारा ग्राम मुजगहन में ग्राम प्रवज्या एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया गया।
जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला मण्डल द्वारा टोली बनाकर प्रज्ञा गीत के साथ ढफली बजाते हुए जयघोष के साथ पूरे गांव में जन जागरुकता के लिए भ्रमण किया गया। उसके बाद गांव के गांधी चौक के सांस्कृतिक मंच में दीप जलाकर गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण के साथ लोगों के सुख समृद्धि एवं खुशहाल जीवन की कामना करते हुए दीप यज्ञ संपन्न कराया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक दिलीप नाग, प्रज्ञा पीठ मुजगहन के संचालक राधेश्याम साहू, वरिष्ठ परिजन मोहन गंजीर श्रीमती चित्रलेखा सिन्हा, टेमेश्वरी साहू, सविता साहू, राधिका साहू, मीनाक्षी पटेल,माही साहू, ममता साहू , गोविंद सिन्हा, धर्मेंद्र साहू, संतराम साहू, घनाराम साहू सहित अन्य परिजन शामिल हुए।