पारख परिवार ने की कांवरियों की सेवा
धमतरी। नगर में चारों ओर इन दोनों भक्ति का वातावरण बना हुआ है जिसमें सार्वजनिक जीवन जीने वाले सहित आसपास के लोग समय-समय पर सम्मिलित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। सावन माह के अंतिम सोमवार पर गांवों से निकली कंवर यात्रा सुबह से चल रहे पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुआ गुजरा,जुनवानी, डोमा, बिरेतरा , आदि से निकलकर गुजरा ,कोसमर्रा से निकलकर भठेली पंप पास शामिल होते हुए अपनी सेवा देते हुए सभी को सावन महाभारत होने वाले शिव पुराण तथा भक्ति का संचार करने वाले बोल बम कांवरिया संघ के डोमा, जुनवानी, दर्रीपार , खमरिया, कौही आदि गांवों से पदयात्री कांवरियों ने पारख परिवार भखारा के सेवाभाव से प्रभावित होकर सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरख जैन पप्पू ने कहा कि हिंदू धर्म हमेशा से भक्ति भावना में भजन को महत्वपूर्ण माध्यम मानते हुए हमेशा इसमें डूबा हुआ रहता है इसके साथ ही कावरियों की सेवा ही सच्चे धर्म के रूप में हमारे धर्मशास्त्र हमें संस्कार देती है ।इसलिए दुनिया में कहा जाता है कि भजन और भक्त सेवा से बड़ी सेवा कोई नहीं है इसलिए ऐसे आयोजनों में अपना तन मन धन से योगदान देना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर गौतम जैन, निर्मला जैन, ऊषा जैन,रुचि जैन, तोशिका, हर्ष , लक्ष्य, सूरज, टीकम, सीमा, अनिता, नंदिनी ,त्रिलोकी आदि उपस्थित थे।