उपमुख्यमंत्री अरुण साहू से विभिन्न विकास कार्यों के लिए मिली रंजना साहू
पूर्व विधायक ने कहा क्षेत्र का विकास है प्राथमिकता
धमतरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ऐसे कार्य जो लंबित है एवं क्षेत्र वासियों के द्वारा निरंतर विकास कार्य के लिए मांग की जा रही है, इसके संबंध में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व नगरीय प्रशासन एवम लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवम उपमुख्यमंत्री अरुण साव से क्षेत्र विकास कि प्राथमिकता को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मिलने पहुंची , उपमुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर धमतरी क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को प्राथमिकता से रखी जिसमें रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, सिहावा चौक से नहरनाका चौक तक डामरीकरण सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, पीपरछेड़ी से गागरा कण्डेल पहुंच मार्ग में वृहद पुल निर्माण, नहरनाका दानीटोला चौक से कोलियारी पहुंच मार्ग के मध्य महानदी नहर में वृहतपुल निर्माण,झिरिया से उड़ेना मार्ग में वृहद पुल निर्माण, भटगांव सोरम से बोरिदखुर्द के मध्य वृहत पुल निर्माण,मुख्य मार्ग से कन्या महाविद्यालय पहुंच मार्ग में सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण स्ट्रीट लाइट विस्तार कार्य, इसके साथ-साथ नगर पालिक निगम अंतर्गत गोकुलपुर सत्संग भवन के पास स्थित तालाब जिसमें निस्तारि एवं रिटेनिंग वॉल कार्य , गोल बाजार का नवीनीकरण, खेल मैदानों का विकास, वित्त विभाग में पीडब्ल्यूडी के लंबित कार्य सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा किए। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने अति शीघ्र निर्माण कार्य की स्वीकृति की कार्यवाही करने की बात कही।