जिला शिक्षा अधिकारी ने ली विभागीय बैठक
बैठक में अनुपस्थित संस्था प्रमुखों को जारी किया नोटिस
धमतरी शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकार श्री टीआर जगदल्ले ने शासकीय स्कूलों के सत्र 2024 में बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणामों की समीक्षा स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विधालय धमतरी में बीते दिनों ली। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री डी. के सूर्यवंशी, सहायक संचालक श्री लीलाधर चौधरी एवं परीक्षा कक्ष प्रभारी श्री लेखन राम साहू सहित शासकीय, अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, संस्था प्रमुख उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 में अधिकांश स्कूलों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किये है, किन्तु कुछ स्कूलों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। दोनो परिस्थितियों में परीक्षा परिणामों का विश्लेषण करने तथा 60 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यो/शिक्षकों से इसका कारण जानने का प्रयास कर उसका निराकरण किया गया। साथ ही आगामी सत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिये ठोस कार्ययोजना तैयार करने तथा माइक्रो प्लान के तहत कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के 05-05 बच्यों का चिन्हांकन करने कहा गया। इसके अलावा प्लान तथा टीम भावना के साथ कार्य करने कहा गया, जिससे जिले से अधिक से अधिक विद्यार्थी राज्य के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर सके।बैठक में 30 प्रतिशत से कम परिणाम वाले संस्था प्राचार्य, शिक्षकों को कारण बताओं सूचना जारी किया गया तथा शासकीय हाई स्कूल खल्लारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरा, सिंगपुर, शंकरदाह, पोटियाडीह, बारना, अकलाडोगरी, अंवरी , सिंगपुर के प्राचार्यों को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने के कारण स्पष्टीकरण जारी किया गया।