श्री झूलेलाल चालीहा साहेब महोत्सव में हो रहे विविध कार्यक्रम
राष्ट्रीय सिन्धी मंच का भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित
कोष्टापारा स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज द्वारा अपने इष्ट देव साई झूलेलाल जी का चालीहा साहेब महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस महोत्सव में प्रत्येक मंगलवार के साथ अन्य विशेष दिनों में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा. राष्ट्रीय सिंधी मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार बुधवानी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सिंधी समाज की राष्ट्रीय इकाई राष्ट्रीय सिंधी मंच की सेवा में श्री झूलेलाल मंडल एवं पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वाधान से झूलेलाल सभा हाल में भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल के समक्ष प्रज्वलित कर किया गया, आयोजित भक्तिमय कार्यक्रम में अहमदाबाद से आए जगदीश शाहदादपुरी , और नागपुर से आई नीतू केवलरामानी के मधुर संगीत में समाज के श्रोता देर रात तक भक्ती भाव में लीन रहे, कार्यक्रम में आए मेहमानो का स्वागत झूलेलाल महिला मंडल मातृ शक्तियों द्वारा छैज लगाकर किया गया ,कार्यक्रम के अंत में झूलेलाल परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सम्मानीय जनों का शाल श्री फल ( पाखर ) पहनाकर आभार व्यक्त किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सिंधी मंच के संस्थापक अध्यक्ष रोशन लाल उत्वानी, वरिष्ठ संरक्षक सलाहकार प्रकाश वसंत राय , सन्मुख दास चेलानी , मनीष तोलानी एवम आए मेहमान जगदीश शाहदादपुरी अहमदाबाद, नीतू केवलरामानी नागपुर का स्वागत पूज्य पंचायत सिन्धी समाज के अध्यक्ष चंदू लाल जसवानी , रामचंद्र वाधवानी ,डॉक्टर खेमचंद भोजवानी ,भगवान दास चावला, हंसराज मूलवानी , मुकेश चावला एवं झूलेलाल महिला मंडल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन झूलेलाल मंडल के अध्य्क्ष लक्ष्मण दास धामेचा द्वारा किया गया ।