धमतरी, बालोद,दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई चोरी व धोखाधड़ी के 14 मामलो का हुआ खुलासा
सायबर सेल तकनीकी एवं चौकी बिरेझर थाना कुरूद द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त सुपर स्पलेण्डर कीमती 9,21,000 रूपये को किया गया जप्त
धमतरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कम कीमत में छड़ सीमेंट देने के बहाने चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी को पकड़ने पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।जिस पर एसडीओपी.कुरूद के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं चौकी बिरेझर थाना कुरूद के संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु पतासाजी की जा रही थी. 31 अगस्त को चौकी बिरेझर थाना कुरूद के अंतर्गत ग्राम हथबंद में अज्ञात आरोपी द्वारा घर अंदर प्रवेश कर आलमारी खोलकर लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी बिरेझर थाना में धारा 305 (ए), 331 (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज का बारिकी से अध्ययन किया गया।
जिसमें एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल में अपने चेहरे पे स्कॉर्फ लगा देखा गया।सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही अज्ञात आरोपी की पता तलाश करते हुए टीम माना जिला रायपुर पहुंचकर मुखबिर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था, पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचु ग्राम चंदली थाना चंद्रपुर तहसील डबरा जिला शक्ति (छ०ग०) हॉल माना बस्ती को पकडकर पुछताछ किया गया।
पुछताछ पर बताया कि जिला धमतरी, बालोद, दुर्ग में छड़ सीमेंट के बहाने घर अंदर घुसकर चोरी करना एवं धोखाधडी करना स्वीकार किया.आरोपी पंचराम उर्फ पंचु निषाद अकेले ही अपनी पहचान छुपाते हुए बिना नंबर की सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल में चेहरे पर स्कॉर्फ लगाकर देहात क्षेत्रों में दिन में घुम-घुमकर कम कीमत में छड़ सीमेंट बेचने के बहाने ग्राम हथबंद,जोरातराई, चरमुडिया, मडेली, मोहंदी,कुर्रा, कलंगपुर, सकरौद, भंसुली,कामकान, सेलुद, रिसामा,अरमरीखुर्द सहित 14 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.आरोपी को अपराध धारा 380, 451, 454, 420 भादवि० एवं 305 (ए), 318, 331(1), 331 (3) बीएनएस. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.आरोपी से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम, घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल जुमला कीमती 9,21,000 रूपये जप्त किया गया है.उक्त आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, चौकी बिरेझर प्रभारी चन्द्रकांत साहू, सायबर सेल तकनीकी प्रआर. देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम,आर० कमल जोशी, मुकेश मिश्रा,दीपक साहू, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, फनेश साहू,योगेश नाग, धीरज डड़सेना,आनंद कटकवार, कृष्ण कन्हैया पाटिल, विकास द्विवेदी, युवराज ठाकुर, देवेन्द्र साहू, किशोर देशमुख, गोपाल चंद्राकर चौकी बिरेझर से सउनि दक्ष कुमार साहू, प्रआर. दारा चन्द्राकर, सोहन ध्रुव, शेष नारायण पाण्डेय, आर. जितेन्द्र चन्द्राकर एवं सम्पूर्ण स्टाफ की भूमिका रही।