Uncategorized
भगवान विश्वकर्मा के दर्शन कर प्रसादी वितरण में शामिल हुए महापौर एवं पार्षद गण
धमतरी-विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बांबे गैरेज में विराजित भगवान विश्वकर्मा के दर्शन कर प्रसादी वितरण पर महापौर विजय देवांगन शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा की विश्वकर्मा जयंती ब्रम्हांड के पहले शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के जन्मोत्सव मनाया जाता है ।देश भर में कुशल कामगार औजार और हथियार का प्रयोग करने वाले सभी औजारो की पूजा करते है । विगत कई वर्षों से गैरेज के मैकेनिक, मिस्त्री, दुकानदारों के सहयोग से बस्तर रोड बॉम्बे गैरेज में विश्वकर्मा जयंती भव्य रूप से मनाया जाता है.इस अवसर पर पार्षद सोमेश मेश्राम,राजेश ठाकुर,दीपक सोनकर,गजानंद रजक श्रीकांत दादा,चीनू भाटिया, राजा रजक,संजू,जैस भाई मेहता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।