Uncategorized
महावीर भोजनालय में मरीज व अटेंडरों को किया गया महावीर प्रसादी (टिफिन) का वितरण
महावीर इंटरनेशनल द्वारा मरीजों को महावीर भोजनालय में महावीर प्रसादी प्रदान किया गया. 69 मरीजों को महावीर प्रसादी ( टिफिन भोजन ) एवं केला और ग्लूकोज बिस्किट मरीजों व उनके अटेंडर को वितरित किया गया.चिरंजीव हार्दिक के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे आज के सहयोग दाता कन्हैया लाल जयंती लाल नरेश कुमार लुंकड़ परिवार थे पूरे परिवार की अनुमोदना की गई.आज के कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था अध्यक्ष ज्ञान चंद , निलेश लुंकड़ , मितेश राखेचा , धीरेंद्र नाहर , पपेश नाहर , योगेश बाफना वीरा सूर्या लुंकड़ , रजनी नाहर , मनीषा लुंकड़ ममित लुंकड़ , विमल लुंकड़ , श्रीमती शांति देवी लुंकड़ , श्रीमती रिंकी लुंकड़ आरिका लुंकड़ का सहयोग मिला.