Uncategorized
डॉ आदित्य रावत ने शासकीय स्कूल लुगे के विद्यार्थियों को प्रदान किया कंपास बॉक्स व ड्राइंग किट
धमतरी। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय लुगे में समाजसेवी, डॉ आदित्य रावत (भगवती अस्पताल) ने 70 विद्यार्थियों को कंपास बॉक्स एवं ड्राइंग किट प्रदान किया। इस सेवा कार्य के लिए स्कूल संस्था ने डॉक्टर श्री रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया।