Uncategorized
घासीदास जी के रास्ते चल कर श्यामा प्रसाद के सपनो को पूरा करना है- पं. राजेश शर्मा
महासदस्यता अभियान से लगातार बड़ा हो रहा है भाजपा का परिवार
भाजपा का सदस्यता अभियान लगातार चल रहा है, शुक्रवार को धमतरी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड और महंत घासीदास वार्ड में भाजपा ने सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि पवार के साथ मुख्य रूप से कवींद्र जैन, अरविंदर मुंडी, प.राजेश शर्मा और रोहितास मिश्रा रहे साथ मे भाजपा महिला मोर्चा से पूर्व जिलाध्यक्ष बीथिका बिस्वास, नम्रता पवार की टीम ने दोनों वार्डो का दौरा और जनसंपर्क किया, दोनों वार्डो से एक दिन में कुल 100 नए सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली।भाजपा नेता पं. राजेश शर्मा ने बताया कि ठाकुर शशि पवार के नेतृत्व में दो वार्डो में सदस्य जोड़े गए. पँ राजेश शर्मा ने कहा कि पँ श्याम प्रसाद मुखर्जी के सपनो का भारत बनाने के लिए हम संत घासीदास के दिखाए से रास्ते आगे बढ़ रहे है।