बस स्टैण्ड धमतरी के पीछे पुराना तेल कारखाना में हुई चोरी के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
आरोपी द्वारा औद्योगिक वार्ड धमतरी मिल के पिछे दीवाल में लगे टीन शेड छेद कर गोदाम में घुसकर लोहे के समान बेरिंग, कटिंग टार्च, चैन स्पाकेट एवं अन्य लोहे स्कैप का किया गया था चोरी
*संक्षिप्त विवरण*-: प्रार्थी अनिल अग्रवाल पिता स्व० रामलाल अग्रवाल उम्र 57 वर्ष सा० बस्तर रोड औद्योगिक वार्ड धमतरी ने दिनांक 10.10.24 को थाना में लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनका बस स्टैण्ड धमतरी के पीछे पुराना तेल कारखाना हैं जहाँ गोदाम में मिल के लोहे के सामान को दिनांक 10.10.24 को कोई अज्ञात चोर, मिल के पिछे दीवाल में लगे टीन शेड छेद कर गोदाम में घुसकर लोहे के समान बेरिंग, कटिंग टार्च, चैन स्पाकेट एवं अन्य लोहे स्कैप सामानों किमी 15,000/-रूपये की चोरी कर लिया है के संबंध में आवेदन दिया था जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली द्वारा प्रार्थी/गवाहों का कथन, मौका निरीक्षण,तथा प्रार्थी के पेश करने पर चोरी गए सामानों की बिल को जप्त कर आरोपी कैलाश उर्फ घुघवा यादव उम्र 21 वर्ष सा० आमापारा वार्ड सिंधी धर्मशाला के पास धमतरी के मेमोरेण्डम पर
चोरी गई लोहे के वैरिंग 02 नग, लोहे का चैन स्पाकेट 02 नग, लोहे का छोटे बडे पाईप का टुकड़ा 05 नग, कटिंग टार्च 01 नग, मशीन पुराना स्तेमाली तथा लोहे का 01 नग प्लेट (पट्टा स्कैप) जुमला किमती 15000/- रूपये को प्रकरण में चोरी गई संम्पत्ति को जप्त किया गया।
प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी कैलाश उर्फ घुघवा यादव पिता राजेश यादव उम्र 21 वर्ष सा० आमापारा वार्ड सिंधी धर्मशाला के पास धमतरी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप०क्र०- 378/24 धारा 331(3),305(ए)बी, बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
*आरोपी का नाम* – कैलाश उर्फ घुघुआ यादव पिता राजेश यादव उम्र 21 वर्ष सा० आमापारा वार्ड सिंधी धर्मशाला के पास धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी(छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी. राजेश मरई,उनि. विनोद शर्मा, आर.डायमंड यादव,बिट्टू पदमशाली का विशेष योगदान रहा