जालमपुर मा.शा. मे हुआ परख परीक्षा माक टेस्ट
शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर में राज्य शासन और जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार मुख्य परख परीक्षा के पूर्व प्रथम परख मॉक टेस्ट 18 नवंबर को पूरे राज्य के प्रत्येक प्राथमिक और मिडिल हाई स्कूल में तथा धमतरी जिले में भी कक्षा तीसरी छठवीं और नौवीं क्लास की परख परीक्षा अपनी अपनी शालाओं में शिक्षकों के द्वारा शासन से प्रेषित प्रश्न पत्रों के आधार पर लिया गया। यह परख माक टेस्ट के उत्तर पुस्तिका ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों द्वारा दिया गया। ज्ञात हो कि युवा बेरोजगारों की परीक्षाएं भी वर्तमान समय में ओएमआर शीट पर गोला लगाकर राज्य शासन द्वारा आयोजित की जाती है।
इस पैटर्न के आधार पर विद्यार्थियों को अभी से परीक्षा के अभ्यास कराए जा रहे हैं,
परख परीक्षा का उद्देश्य राज्य शासन के सभी शालाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों के स्तर की जांच करना है, साथ ही परीक्षा के बाद शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि और उपचारात्मक शिक्षा कमजोर विद्यार्थियों के लिए भी अतिरिक्त समय में लगाए जाएंगे। परीक्षा प्रभारी तन्मय, विजय,महेश, विषय शिक्षक श्रीमती कॉमेडे, सुश्री शैलेंद्री तुरे सभी विद्यार्थियों को एवं ओएमआर शीट तथा अन्य परीक्षा के कॉलम भरने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। संस्था प्रमुख जालमपुर दीपक शर्मा द्वारा, परीक्षा की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। संस्था प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया कि राज्य शासन के आदेश पर पूरे प्रदेश और जिले मे मुख्य परीक्षा 4 दिसंबर के पूर्व सभी शालाओं में 18 नवंबर 25 नवंबर और 29 नवंबर को विद्यार्थियों के मॉक टेस्ट लेकर उनके प्राप्तांक ओएमआर शीट में दिए गए उत्तर के आधार पर उच्च कार्यालय को प्रेषित किए जाएंगे।