शिव महापुराण और रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालु झूमे
मंदिर निर्माण पूर्णता के कामना की आहुतियां डालीं
धमतरी। हटकेशर के नागदेव मंदिर स्थित नागदेव मंदिर में सात दिवसीय भव्य महाशिवपुराण संपन्न हुआ, जिसमें अंतिम दिवस रुद्र महायज्ञ में मंदिर निर्माण की पूर्णता और सुख संपत्ति की कामनाओं की आहुति डालीं।कथावाचक युग पुरोहित श्री नारायण कौशिक कह रहे थे कि आध्यात्मिक होने के बहुत पूजा पाठ, जप तप की आवश्यकता नहीं है। जरुरत है छोटा छोटा पुण्य करें, दूसरों की हित करें, अन्य जीवों का भी सेवा करें। नारी जातियों के साथ सभी का सम्मान कर स्वयं को स्वावलंबी बनाएं। श्री कौशिक ने सनातन को ऊंचा उठाने की बात कहते हुए इसे सर्वोपरि और सशक्त शाश्वत करार देते हुए कहा कि कितनी भी कठिनाइयां आ जाए, अन्य संप्रदायों में झांकना तक नहीं। सारे देवता अपने ऊपर विराजित होते हैं, जरूरत है खुद को पहचानने की। शिव महापुराण कथा और भजनों में श्रद्धालु जमकर झूमे।श्री नागदेव शिव महापुराण कथा के मुख्य यजमान डालेस्वर चम्पेश्वरी साहू, संजय कीर्ति देवांगन व हेमंत शारदा साहू द्वारा रोज महाकाल बाबा व ठाकुर जी का पूजन, आरती किया गया। श्री नागदेव शिव महापुराण की कथा सुनने रोजाना श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य खिलेश्वरी किरण, मनीष रौनक गौरी, रमेश देवांगन,पप्पू सोनी , लक्ष्मण यादव, सोहन निषाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे