ब्राम्हणपारा वार्ड हुआ अनारक्षित : वर्तमान पार्षद राजेश पाण्डेय कांग्रेस से है मजबूत दावेदार
निगम एमआईसी मेम्बर व दो बार पार्षद की भूमिका में उतरे है खरा, वार्डवासियों के बीच सरल मिलनसार व्यक्तित्व व सक्रिय पार्षद की है छवि
वार्ड के विकास और वार्डवासियों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर ढंग से मुहैय्या कराने रहे है 10 वर्षो से सक्रिय
धमतरी । नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है। जिसमें ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित हुआ है। ऐसे में वार्ड में किसी भी वर्ग के नेता पार्षद चुनाव लड़ सकते है। यदि वार्ड में कांग्रेस में दावेदारों की बात की जाये तो पिछले दो बार के पार्षद राजेश पाण्डेय कांग्रेस के सबसे अग्रणी व मजबूत दावेदार के रुप मे नजर आ रहे है।
ज्ञात हो कि 2014 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में राजेश पाण्डेय निर्दलीय चुनाव लड़ा और भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों को मात देते हुए जीत दर्ज किया। उनका पहला कार्यकाल काफी सफल रहा। वार्ड में विकास व बुनियादी सुविधाएं बेहतर तरीके से मुहैय्या कराने श्री पाण्डेय जुटे रहे है। वे कांग्रेस में शामिल हुए इसके पश्चात पार्टी ने उन्हें 2019 में हुए निकाय चुनाव में ब्राम्हणपारा वार्ड से प्रत्याशी बनाया। इस बार उनका मुकाबला भाजपा के दिग्गज प्रत्याशी डॉ एनपी गुप्ता से था। उन्हें श्री पाण्डेय बहुमतो से पराजित किया और दूसरी बार निगम पहुंचे। जिसके पश्चात एमआईसी सदस्य के रुप में उन्हें और जिम्मेदारी दी गई जिस पर भी वे खरा उतरे। उनका दूसरा कार्यकाल में भी सफल माना जा रहा है। ब्राम्हणपारा वार्ड में पार्षद राजेश पाण्डेय वार्ड में काफी सक्रिय रहते है। रोजाना सुबह वार्ड भ्रमण कर वार्डवासियों से रुबरु होते है। निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ देने लगाए जाने वाले शिविर व आवश्यक जानकारी वार्ड में घर-घर जाकर देते है। वार्ड विकास व मूलभूत सुविधाएं उनकी प्राथमिकता रही। लगातार दो बार के पार्षद होने के कारण स्वाभाविक रुप से वे इस चुनाव में भी सशक्त दावेदार है। वार्ड में उनकी छवि सरल, मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व की है। वार्डवासियों के सुख दुख के मौको पर शामिल होते है। वार्ड में होने वाले सभी सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।