Uncategorized
एक्जेक्ट फांउडेशन में सांई जन्मोत्सव पर हुआ प्रसादी वितरण
धमतरी। एक्जेक्ट फांउडेशन संस्था रुद्री में सांई जन्मोत्सव के अवसर पर राकेश छाजेड़ के द्वारा बच्चों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर महेन्द्र खंडेलवाल, विक्रांत शर्मा, रोशन छाजेड़, आकाश कटारिया, मुकेश वरदयानी, अजय सिंघल, हरेश खटवानी, मनीष रुपवानी आदि मौजूद थे। दिव्यांग बच्चों के साथ सभी ने भजन गाकर सांई जन्मोत्सव मनाया।