Uncategorized
यूथ हॉस्टल द्वारा 28, 29 दिसंबर को की जाएगी ओढ आमामोरा की ट्रैकिंग
धमतरी । यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की धमतरी इकाई द्वारा ओढ आमामोरा दो दिनों की ट्रैकिंग का आयोजन 28 और 29 दिसंबर को किया जा रहा है। 28 को सभी ट्रैकर्स बस द्वारा 9 बजे सुबह ओम आयुर्वेद रामबाग से निकलेंगे सिंगपुर मोहेरा गरियाबंद से होते हुए ओढ आममोरा पहुंचेंगे। उक्त जानकारी यूनिट के सचिव सुबोध महावर ने दी। जहां जंगल के मध्य ट्रैकिंग का मजा लेते हुए सभी प्रकृति को नजदीक से जानेंगे। संस्था के चेयरमैन हुकुमचंद जैन ने बताया कि धमतरी यूनिट द्वारा पहली बार दो दिवसीय ट्रैकिंग का आयोजन किया जा रहा है। अधिकतम 40 सदस्यों के जाने की व्यवस्था रहेगी। इस ट्रैक में रायपुर भिलाई से भी सदस्य बढ़ चढ़ के हिस्सा लेंगे।