राम कथा के आयोजन को लेकर 30 दिसंबर को पुरानी मंडी में विशाल बैठक आयोजित
धमतरी । मां अंगारमोती गोधाम एवं रामभक्तों द्वारा 3 जनवरी से पुरानी मंडी में आयोजित भव्य राम कथा की रूपरेखा तैयार करने के लिये 30 दिसंबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक बैठक आयोजित की गई है।
अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस वर्षगांठ को पूरे देश में भव्य रूप से मनाने की तैयारी है।इसी कड़ी में धमतरी में भी भव्य श्रीराम कथा का आयोजन पुराना कृषि उपज मंडी में 3 जनवरी से 11 जनवरी तक किया गया है। कथावाचक श्री अतुल कृष्ण जी भारद्वाज मथुरा वाले की दिव्य वाणी से रामरस का प्रवाह होगा। कथा दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चलेगा। आयोजन के स्वरूप एवं अन्य सुझाव हेतु समस्त धर्मप्रेमियों की एक आवश्यक बैठक 30 दिसंबर सोमवार समय दोपहर 3 से 5 बजे तक स्थान पुराना कृषि उपज मंडी प्रांगण, सिहावा चौक में रखी गई है जिसमें सर्व समाज के अलावा रामभक्तों, धर्मप्रेमियों, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। दीपक लखोटिया अध्यक्ष मां अंगारमोती गौधाम एवं समस्त रामभक्तों ने इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को उपस्थित रहने की अपील की है ताकि भव्य राम कथा के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जा सके।