Uncategorized
राज्योत्सव कार्यक्रम मे कुश्तीऔर खेलो इंडिया सेंटर के लाभ से कराया गया अवगत
धमतरी। 5 नवंबर को आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम मे खेलो इंडिया लघु केंद्र कुश्ती के बच्चों ने कुश्ती के तकनीक का प्रदर्शन किया और लोगो को कुश्ती की जानकारी और खेलो इंडिया सेंटर के बारे मे अवगत करवाया।
इस प्रदशनी मे कोच विकास सिंह ठाकुर, खेल प्रभारी बी. एक्का, कुस्ती संघ अध्यक्ष लक्ष्मण लाल साहू,ने लोगो को कुश्ती खेल और खेलो इंडिया सेंटर के लाभ से अवगत कराया और खेल एवं युवा कल्याण के योजनाओं से अवगत करवाया।