Uncategorized
घायल विक्षिप्त को समाज सेवी सन्नी छाजेड़ व शिवा प्रधान ने पहुंचाया जिला अस्पताल
धमतरी। भखारा के पीपरछेड़ी गांव के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिया गया था। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई थी। चोट के चलते विक्षिप्त चलने फिरने में असमर्थ हो गया था। जिस पर नगरी के समाज सेवी सन्नी छाजेड़ की नजर पड़ी वे रायपुर से लौट रहे थे। एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए घायल विक्षिप्त को जिला अस्पताल धमतरी समाज सेवी सन्नी छाजेड़ (नगरी), शिवा प्रधान(धमतरी)द्वारा लाया गया। एवं उपचार कराया गया।