मकेश्वर महादेव के भूत भयंकर महाकाल रुप का पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने किया दर्शन
धमतरी। मकेश्वर महादेव का महाकाल स्वरूप में भव्य एवं दिव्य श्रृंगार करते हुए श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों ने ढोल नगाड़े बाजे गाजे के धुन पर महाआरती के साथ पूजा अर्चना की। जिसमें पूर्व निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा भी साक्षी बने। उन्होने अद्भुत अलौकिक अदिति दर्शन प्राप्त किया। ज्ञात हो कि महाप्रसाद के रूप में पंचमेवा का भंडारा प्रसादी वितरित किए गए उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा अनुष्ठान में भाग लिया जिसमें नगर निगम के पूर्व सभापति ने सभी को भगवान भोले भंडारी की जानकारी के साथ धर्म की नगरी धमतरी के नाम के रूप शहर आपसी प्रेम भाईचारा को बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में गोपाल कटारिया, गोमती चौबे, लिना साहू, सुनीता साहू, लक्ष्मी ध्रुव ,जागृति ध्रुव, तनुजा गायकवाड, पिंकी पटेल ,आरती जोशी, निधि कटारिया, रमाबेन कटारिया, रेखा सोनी, साक्षी देवांगन, कुंदन झा ,सुमित कुंभकार ,रोहन देवांगन, गौतम कुंभकार ,कमलेश यादव, विशाल ,गोपाल देवांगन ,सहित अनेक लोगों उपस्थित है।