रुद्री में रुद्रेश्वर मंदिर के पास जन सहयोग से होगा मुक्तिधाम का निर्माण
धमतरी। रुद्री में रुद्रेश्वर मंदिर के पास स्थित मुक्तिधाम में रुद्री ही नही बल्कि धमतरी के लोग भी मृतकों के अंतिम संस्कार के लिये आते है, लेकिन मुक्तिधाम परिसर छोटा होने के साथ ही शेड व पानी की व्यवस्था नही होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एवं ग्रामीणों द्वारा जन सहयोग से वृहद मुक्तिधाम निर्माण कराने का संकल्प लिया गया। इस जनभागीदारी में बड़ी संख्या में लोग स्वयं जुड़ रहे है। जनभागीदारी में प्रथम दानदाता अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग एससी राजहंस द्वारा 21 हजार रुपये सहयोग प्रदान किया गया। मंगलवार को उनके हाथो वृहद मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिये भूमिपूजन कार्य सम्पन्न कराया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में गोपाल शर्मा, नकुल साहू, एलएल देवांगन, हरीश चंद्रवंशी, प्रमोद निषाद, राजुराम साहू, चिंतामणी यादव, पंकज द्विवेदी, जीआर साहू, चोवाराम ध्रुव आदि उपस्थित थे।