सौगात: जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने ग्राम अंगारा, ग्राम पीपरछेड़ी (गा.) को दिया पानी टैंकर
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र मे किया रवाना
धमतरी। ग्राम पंचायत अंगारा और पीपरछेड़ी (गा.) को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर के द्वारा जल प्रदाय हेतु एक-एक पानी के टैंकर दोनों पंचायतो प्रदान किया गया जिसके बाद पूजा अर्चना के उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र मे रवाना किया। अंगारा सरपंच ओम भीम साहू ने बताया की गांव में पानी टैंकर के अभाव से विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों मे लोगों को परेशानी हो रही थी अब टैंकर उपलब्ध हो जाने से समस्याओं का समाधान हो जाएगा वहीं लोगों को समयानुसार जल आपूर्ति के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। पीपरछेड़ी (गा.) सरपंच दुलेश्वरी भागी निर्मलकर ने कहा कि पानी टैंकर के अभाव से परेशानी होती थी। जिसके लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर से अनुरोध कर पानी टैंकर की मांग की गई थी अब लोगों को निर्धारित समय में जल आपूर्ति कराने सहूलियत होगी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, सरपंच प्रतिनिधि भीम साहू अंगारा, भागीरथी निर्मलकर पीपरछेड़ी (गा.),उपसरपंच भेवेंद्र साहू अंगारा, पुष्पेन्द्र साहू उपसरपंच पूरी, सतीश चंद्राकर , ललित यादव, कमलेश ध्रुव पंच, यादराम साहू ,कृष्णकांत पटेल, चंद्रहास रामटेके, सुशील ध्रुव , राहुल नेताम , सीताराम साहू, सचिव पिपरछेड़ी गा.राजेश पटेल, हेमन्त साहू ,सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता साथी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।