जंगल में जुआ, 8 जुआरी गिरफ्तार 23,430 नगद व 9 मोबाईल जप्त
धमतरी। थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये जगह ग्राम सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 08 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 23,430 रू एवं 09 नग मोबाईल कीमती 52,200 रुपये जुमला 75,630 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। पकड़े गए जुआरियों में चमन साहू पिता खेमूराम साहू 24 वर्ष चर्रा कुरूद, वेंकटेश कदम पिता स्व साव्या कदम 36 वर्ष कुरूद, वुधारूरामसाहू पिता स्व सुखदेव राम साहू 55 वर्ष संजय नगर कुरूद, मनोहर चंद्राकर पिता स्व वल्दू चंद्राकर 35 वर्ष झूरा नवागांव, एवन कुमार महिलांगे पिता विरूराम महिलांगे 26 वर्ष चर्रा थाना कुरूद, दिलीप कुमार साहू पिता शिवराम साहू 32 वर्ष गोकुलपुर वार्ड क्रं0 36 धमतरी, नवीन कुमार साहू पिता स्व मदनलाल साहू 39 वर्ष कुरूद, रामदयाल साहू पिता खिलावन साहू 40 वर्ष दर्री थाना अर्जुनी जिला धमतरी शामिल है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत सउनि.धनीराम नेताम,आर.कुनाल साहू, धर्मेंद्र साहू,कमल धृतलहरे, गोविन्दा,कीर्तन सोनकर, किशन सोनकर,राजेंद्र कत्लम प्रफुल रात्रे,गजेन्द्र साहू,अजय गिरि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।