क्रीड़ा भारती एवं जिला कुश्ती संघ धमतरी द्वारा जिम सामग्री का उद्घाटन
धमतरी। बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव व्यायाम शाला गौरव ग्राम कण्डेल धमतरी शासन प्रशासन खेल विभाग धमतरी द्वारा खिलाडियो को प्रोत्साहित करने जिम सामग्री डम्बल प्लेट, राड, एवं मशीन सामग्री प्रदान किया गया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्मण पहलवान अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ धमतरी, सत्यवान यादव संरक्षक जिला कुश्ती संघ धमतरी, विजय कुमार यादव सचिव, ननकु महाराज सह सचिव, कोच नुमेश यादव, कोमल साहू उपसरपंच कण्डेल, मुरहा राम कमलवंशी, भगवान दीन मछेन्द्र, संतू साहू, शिक्षक राम प्रसाद साहू प्रधान पाठक, आशीष साहू, नीलमनी बोदले, जगदीश साहू श्रीमती मोहनी ठाकुर, श्रीमती गीतू निषाद, के उपस्थिति में रिबन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि लक्ष्मण पहलवान ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल से जुडऩे एवं निरन्तर प्रयास करने पर जोर दिया, स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को जिम सामग्री का सद उपयोग करने का आह्वान किया, उपसरपंच द्वारा व्यायाम शाला को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया संघ के द्वारा बच्चों के लिए डाइट व्यवस्था किया जायेगा।