छत्तीसगढ़
रायपुर : प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 11वीं में प्रवेश लेटरल एंट्री से प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को संभागीय मुख्यालयों में
प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 11 वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से 16 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। यह परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के मुख्यालयों में होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 5 हजार 295 आवेदन प्राप्त हुए है। आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास श्रीमती शम्मी आबिदी ने प्रवेश परीक्षा आयोजन के संबंध में सभी संभागीय मुख्यालय के सहायक आयुक्तों को निर्देशित किया गया है।