Uncategorized
पालक बच्चों की अभिरूचि को समझकर उस दिशा में आगे बढऩे सहयोग करे-रामू रोहरा
आकृति प्ले स्कूल के नवीन भवन लोकार्पण में शामिल हुए महापौर

धमतरी। रूद्री रोड स्थित आकृति प्ले स्कूल के नवीन भवन के लोकार्पण व अवार्ड सेरेमनी व ग्रेजुऐशन डे पर नगर के प्रथम नागरिक रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस अवसर पर श्री रोहरा ने स्कूल संचालक को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं ईश्वर से कामना करूंगा की बहुत जल्द आपका संस्थान हायर सेकेण्डरी तक पहुंचा। आज के समय में सर्व सुविधा युक्त स्कूल आवश्यक है क्योंकि इस शिक्षा के मंदिर से ही देश के युवा पढ़ लिखकर आगे बढ़ेगे उनके आगे बढऩे से शहर, प्रदेश के साथ साथ देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने वहां उपस्थित पालकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों पर प्रेशर न डाले बल्कि उनकी अभिरुचि को समझकर उस दिशा में उनका मनोबल बढ़ाये। तथा उन्होंने स्कूल मैंनेजमेंट से बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ संस्कारवान बनाने का भी आव्हान किया।
