व्याप्त कुरीति को समाप्त करने के लिए समाजजन आये आगे-लेखराम साहू
रामपुर तहसील परिक्षेत्र भखारा द्वारा हिंदू नव वर्ष सम्मान समारोह वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व विधायक
ग्राम रामपुर तहसील परिक्षेत्र भखारा द्वारा हिंदू नव वर्ष सम्मान समारोह वार्षिक सम्मेलन साहू सदन रामपुर में रखा गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद विजय साहू तुलेश्वर साहू ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज सिलौटी गिरधारी राम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र तर्रागोंदी उदय राम साहू पूर्व जनपद सदस्य गणेश राम साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज कोषाध्यक्ष गीतेश्वरी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद डीगेश्वरी देवांगन जनपद सदस्य कुरुद श्री ऋषि साहू सरपंच ग्राम रामपुर समाज के सभी वरिष्ठ पद अधिकारी गण एवं क्षेत्र से आए सभी सामाजिक माता भाई बहन सम्मिलित हुए श्री लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक कार्यक्रम में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि युवा वर्ग ही भविष्य के सामाजिक कार्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं समाज में व्याप्त कुरीति को समाप्त करने के लिए लोगों से आग्रह किये जिससे समाज के माता बहनो की स्थिति में सुधार आएगी एवं अच्छे कार्य में आगे आएंगे और कार्यक्रम में आए सभी सामाजिक माता भाई बहनों को मां कर्मा जयंती और हिंदू नव वर्ष की हार्दिक बधाई दिए.