Uncategorized
भारतीय वनसेवा परीक्षा में आल इंडिया में 27वा रैंक लाने के बाद प्रथम नगरी आगमन पर अतुल गोलछा के स्वागत सम्मान में निकाली जाएगी रैली

नगरी निवासी अतुल गोलछा पिता स्व. जसराज गोलछा के डीएफओ पद पर चयनित होने पर प्रथम नगरी आगमन कल 26मई को समय प्रातः 8 बजे हो रहा है.जैन मंदिर परिसर से मंदिर दर्शन पश्चात भव्य जुलूस के रूप में निवास स्थान होते हुए ओसवाल भवन नगरी में स्वागत रैली का एवं ओसवाल भवन नगरी में स्वागत भाषण का कार्यक्रम रखा गया है.उपरोक्त जानकारी अधिवक्ता अभिषेक जैन नगरी ने दी है.



