12 साल बाद अपने ही शेयर खरीदने जा रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान…
पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है।
कंपनी ने निविदा मार्ग के माध्यम से 1,250 रुपये प्रति शेयर पर 1,750 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना की घोषणा की है।
यह ऑफर 28 जुलाई (शुक्रवार) के 1,072.80 रुपये के क्लोजिंग प्राइस पर 16.5 प्रतिशत के प्रीमियम को दिखाता है।
आसान भाषा में समझें तो कंपनी अपने निवेशकों से शेयर 16.5 प्रतिशत प्रीमियम पर खरीदेगी। इससे निवेशकों को बढ़िया फायदा होने की उम्मीद है।
क्या कहा कंपनी ने: पीरामल एंटरप्राइजेज ने एक नियामक फाइलिंग में बताया- हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 28 जुलाई, 2023 को हुई अपनी बैठक में 1,40,00,000 इक्विटी शेयरों की बायबैक को मंजूरी दे दी।”
2 रुपये के फेसवैल्यू वाले इस बायबैक की कुल रकम 1,750 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।
रिकॉर्ड डेट क्या है: कंपनी के बोर्ड ने बायबैक में भाग लेने के लिए पात्र शेयरधारकों की पात्रता और नाम निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि के रूप में शुक्रवार, 25 अगस्त, 2023 तय की है।
हालांकि, इस बायबैक में कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर समूह ने हिस्सा नहीं लेने का इरादा जताया है।
12 साल बाद बायबैक: बता दें कि पीरामल एंटरप्राइजेज की दूसरी बायबैक स्कीम 12 साल बाद आई है। पहली बायबैक 2508 करोड़ रुपये की थी, जो 17 जनवरी से 7 फरवरी 2011 के बीच हुई थी।
शेयर बायबैक तब होता है जब कोई कंपनी खुले बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या को कम करने के लिए मौजूदा शेयरधारकों से अपने शेयर दोबारा खरीदती है।