भाजपा जिला कार्यालय में जिला स्तर पर सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का हुआ आयोजन
17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू होकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक चलेगा पखवाड़ा

धमतरी :-भाजपा जिला कार्यालय गोविंद सारंग भवन में जिला स्तर पर सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में मुख्य रूप से नंदन जैन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए थे ।सबसे पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने मंडलवार सेवा पखवाड़ा अभियान को पूरा करने के लिए मण्डलवार प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा किए जिसमें धमतरी शहर मंडल के लिए श्री नेहरू निषाद ,महेंद्र पंडित,आमदी मंडल के लिए श्रीमती रंजना साहू विजय साहू , रावा मंडल के लिए ठाकुर शशि पवार ,राकेश साहू , भोथली मंडल रामू रोहरा, हेमंत चंद्राकर ,गंगरेल मंडल के लिए कविंद्र जैन , श्रीमती श्यामा साहू ,कुरूद मंडल के लिए त्रिलोकचंद जैन , भानु चंद्राकर , भखारा मंडल के लिए आनंद यदु, श्री गीतेश्वरी साहू , सीरी मंडल गोकरण साहू ,पुष्पेंद्र साहू, मेघा मंडल वीरेंद्र साहू ,होरीलाल साहू, नगरी मंडल अकबर कश्यप ,मोहन नाहटा, मगरलोड मंडल टी आर कवर,विजय यदु, बेलरगांव मंडल अरुण सार्वा, नागेंद्र शुक्ला, कुकरेल मंडल उमेश साहू तेलेश्वर ठाकुर । इन सभी प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की गई और जिला अध्यक्ष के द्वारा सभी प्रभारी और सह प्रभारी को समय से अपनी जिम्मेदारियो को पूरा करने का आग्रह किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में आग़त नंदन जैन ने सबसे पहले जिला स्तर के पदाधिकारी मंडल स्तर के पदाधिकारी और उपस्थित जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए सेवा पखवाड़ा अभियान पर चर्चा करते हुए बताए कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू होकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक चलेगा।जिसमें 17 सितंबर को स्वच्छता अभियान करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन करना है ,17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर आयोजन साथ ही प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुनना है, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन, 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दूसरे चरण का रक्तदान शिविर करना और कराना भी है ,19 सितंबर से 20 सितंबर तक विकसित भारत विषय पर कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन ,साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी पर आधारित पुस्तकों का वितरण,21 सितंबर को नमो मैराथन युवा मोर्चा द्वारा आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत पर आधारित करना है, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि ,एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण आदि करना है। इसीतरह 27 से 28 सितंबर को विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान और दिव्यांगों की सेवा करना है। 29 अगस्त से 25 दिसंबर तक संसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ,स्वच्छता अभियान ,विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता ,नंबर वन नमो पार्क आयोजन करना है ।कार्यक्रम का संचालन जिला के महामंत्री राकेश साहू और महेंद्र पंडित द्वारा किया गया मंच में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू, निगम महापौर रामू रोहरा ,पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद , सरला जैन ,निरंजन सिन्हा , कविंद्र जैन , ठाकुर शशि पवार ,पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ,पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह ,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम जी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के साथ जिला स्तर ,मंडल स्तर के सभी पदाधिकारीगण और निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की पूरी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी उमेश साहू के द्वारा देते हुए बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव पर ही नहीं बल्कि साल में 365 दिन और जीवन के पूरे समय में समाज के लिए काम करते रहते हैं यह कार्यक्रम भी उसी का ही एक का स्वरूप है।