धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति द्वारा दीपावली मिलन काव्य गोष्ठी संपन्न

धमतरी। धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति द्वारा साहित्य भवन में एक गरिमामय दीपावली मिलन समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह अवसर शहर के साहित्यकारों, कवियों और साहित्य प्रेमियों के लिए आनंद और प्रेरणा से भरा रहा। इस अवसर पर संरक्षक गोपाल शर्मा, मदनमोहन खंडेलवाल, तथा डॉ. चन्द्रशेखर चौबे, अध्यक्ष डुमन लाल ध्रुव एवं कवियों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह का शुरुआत किया। साहित्य समिति के अध्यक्ष डुमन लाल ध्रुव ने कहा कि साहित्यकार समाज का संवेदनशील दर्पण होता है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। इसके पश्चात आरंभ हुई काव्य गोष्ठी जिसमें समिति से जुड़े कवि चन्द्रशेखर शर्मा, दीप शर्मा, विनोद रणसिंग, कुलदीप सिन्हा, डॉ. सरिता दोशी, श्रीमती कामिनी कौशिक, पवन चंदन, रामकुमार विश्वकर्मा, आकाशगिरी गोस्वामी, नरेशचंद श्रोती, डॉ. भूपेन्द्र सोनी, शेषनारायण गजेन्द्र, ने बारी-बारी से अपने सृजन की प्रस्तुतियां दी। संरक्षक गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति ने सदैव सृजनशीलता की परंपरा को जीवित रखा है। यह दीपावली मिलन समारोह केवल त्योहार का आनंद नहीं हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुडऩे का माध्यम है। डॉ. चन्द्रशेखर चौबे ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संवेदनशीलता का संचार करते हैं। संरक्षक मदनमोहन खंडेलवाल ने दीपावली के इस अवसर पर सभी साहित्यप्रेमियों को शुभकामनाएं दी। संचालन श्रीमती कामिनी कौशिक ने किया तथा साहित्य समिति के सचिव डॉ. भूपेन्द्र सोनी ने सभी कवियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति के संरक्षक एवं प्रख्यात हास्य व्यंग्य कवि स्व. सुरजीत नवदीप, ए.के. इंगोले के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

