भगवान विश्वकर्मा हमारी संस्कृति और परंपरा में श्रम और सृजनशीलता के मूल आधार हैं : रंजना साहू

धमतरी। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पावन जयंती के शुभ अवसर पर कारपेंटर कल्याण संघ धमतरी द्वारा महावर धर्मशाला परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू भी शामिल हुईं। श्रीमती साहू ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा न केवल निर्माण और तकनीकी कौशल के प्रतीक हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपरा में श्रम और सृजनशीलता के मूल आधार भी हैं। समाज के निर्माण में शिल्पकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है और आज के युग में भी उनका योगदान अद्वितीय है। कार्यक्रम के दौरान कारपेंटर कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने श्रीमती रंजना साहू का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में रामायण पाठ एवं भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिन्दूजा ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती हमें यह प्रेरणा देती है कि हम अपने कार्य में निष्ठा, समर्पण और रचनात्मकता बनाए रखें। युवाओं को चाहिए कि वे इस परंपरा से जुड़कर समाज के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएं।