Uncategorized
नागेश्वर महादेव मंदिर में कांवरियों ने किया जलाभिषेक, हुआ भव्य स्वागत
महापौर विजय देवांगन, जिपं उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर सहित वरिष्ठजन व भक्त रहे मौजूद
धमतरी। सावन सोमवार के पावन अवसर पर कांवरियों द्वारा रुद्रेश्वर घाट से जल भरकर रुद्रेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर धमतरी पहुंचे। जहां रिसाईपारा में स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में कांवरियों ने भगवान नागेश्वर को जल अर्पण किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा कावंरियों के लिए दूध की व्यवस्था की गई थी।
जिसका वितरण व कांवरियों का भव्य स्वागत महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, दीपक लखोटिया, दाउ कृष्णकुमार गुप्ता मेघराज ठाकुर, पार्वती वाधवानी आदि गणमान्य नागरियों द्वारा किया गया। इस मौके पर गौतम वाधवानी, आशीष बंगानी, गोपाल वाधवानी, अभिषेक , मुकेश सहित मंदिर समिति के सदस्य व भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे।